SRH vs Lsg, IPL 2025 : IPL के 7वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 191 रन का टारगेट दिया है. राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. SRH ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. SRH से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं लखनऊ से शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

अनिकेत वर्मा ने 5 छक्के लगाकर 36 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ने 32 और हेनरिक क्लासन ने 26 रन की पारी खेली. LSG से प्रिंस यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने 1-1 विकेट लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स: ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।

इम्पैक्ट: मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट: एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर।