SRH vs LSG, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के सातवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में 44 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीजन का आगाज किया था। वहीं, नए कप्तान ऋषभ पंत के साथ इस सीजन की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

ऐसे में SRH की नजर जीत की लय बरकरार रखते हुए पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बने रहने पर होगी, जबकि LSG सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए, पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

SRH की टीम और रणनीति

SRH की टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार ईशान किशन भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

गेंदबाजी विभाग में टीम अपने कप्तान पैट कमिंस और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ काफी मजबूत नजर आ रही है, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एडम जैम्पा के हाथों में होगी।

हैदराबाद की सुनामी रोक पाएंगे LSG के गेंदबाज?

लखनऊ सुपर जायंट्स की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाजी है, जिसमें निकोलस पूरन, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, मध्यक्रम में ऋषभ पंत और आयुष बदोनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। निकोलस पूरन, दिल्ली के रणजी कप्तान आयुष बदोनी, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं।

दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग अटैक की बात की जाए तो उसके कई तेज गेंदबाज चोटिल हैं और मोहसिन खान तो बाहर ही हो गए हैं। ऐसे में उनके सामने एक समस्‍या तेज गेंदबाजी जरूर होगी। हालांकि, LSG के ताजा अपडेट के अनुसार तेज गेंदबाज आवेश खान टीम से जुड़ गए हैं। घुटने की चोट के कारण वो पहला मैच नहीं खेल पाए थे। शार्दूल और आवेश की जोड़ी SRH को परेशानी में डाल सकती है, लेकिन इन दो नामों के अलावा कोई बड़ा गेंदबाज मौजुदा समय में LSG के प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए अवेलेबल नहीं है।

क्या आज बनेंगे 300 रन ?

गौरतलब है कि SRH की टीम अपने होम ग्राउंड पर काफी आक्रामक नजर आती है, यह पिछले मैच में भी देखने को मिला था। जब उसने राजस्थान के खिलाफ 286/6 का स्कोर बनाया, जो लीग इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। मैच में SRH को अभिषेक शर्मा (24) और ट्रेविस हेड (67) ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद ईशान किशन ने शतक लगाया। वहीं, मध्यक्रम में नितीश रेड्डी (30) और हेनरिक क्लासेन (34) ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। ऐसे में अगर आज SRH पहले बल्लेबाजी करती है, तो एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। वैसे भी कहा जा रहा है कि इस सीजन 300 रन बन सकते हैं, और कौन जानता है कि यह कारनामा सनराइजर्स हैदराबाद ही कर दिखाए!

SRH vs LSG हेड-टू-हेड आंकड़े

आईपीएल में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से लखनऊ ने तीन जबकि हैदराबाद ने एक मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 4 अप्रैल 2022 को खेला गया था, जबकि सबसे हालिया मुकाबला 8 मई 2024 को हुआ था, तब SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कोई भी मैच टाई नहीं हुआ है और न ही किसी मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मुकाबले खेले हैं। 36 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है। पिछले मुकाबले में इस पिच पर जमकर रन बने थे, जहां SRH ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जबकि राजस्थान ने भी 240 रन बनाए थे।

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी

आईपीएल के इतिहास में इस स्टेडियम पर अब तक कुल 78 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 42 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला बिना नतीजे समाप्त हुआ है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 162 रन है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में स्विंग उपलब्ध हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है।

SRH और LSG की संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या jiostar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H