SRH vs PBKS IPL 2023, 14th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच सुपर संडे मुकाबला होने वाला है. SRH और PBKS के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा.
दोनों टीम इस सीजन के मैच की बात करें तो पंजाब ने 2 मैच खेले हैं, और दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद 2 मैच खेली है, और दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. आज SRH (हैदराबाद) लगातार हार की हैट्रिक से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी.
IPL में Hyderabad और Punjab के बीच मुकाबले
हैदराबाद और पंजाब टीम के बीच कुल 19 मैच हुए हैं. जिसमें से हैदराबाद की टीम पंजाब को 13 मैचों में हराई है. वहीं पंजाब किंग्स ने 6 मैचों में जीत हासिल किया है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. यहां पर गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, और बल्लेबाज हर दिशा में आसानी से बल्ला घुमा सकते हैं. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यहां पर स्पिनर्स कारगर साबित होते हैं. इस पिच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी.
SRH और PBKS की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad): अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक.
पंजाब किंग्स (Punjab Kings): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक