SRH vs PBKS IPL 2025: आईपीएल के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया है. SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में PBKS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया.

कप्तान श्रेयस अय्यर ने 82 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी 34 रन बनाए. दोनों की पारी की मदद से पंजाब किंग्स ने 246 रन का विशाल लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के सामने रखा.
SRH की गेंदबाजी की बात करें तो टीम के स्पिन गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. हर्षल के अलावा तेज गेंदबाज ईशान मलिंगा को 2 सफलताएं मिलीं.
जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 66 रन की अहम पारी खेली, लेकिन असल धमाका अभिषेक शर्मा ने किया. उन्होंने 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल थे. उनके इस आतिशी प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबले में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
PBKS के गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट हासिल किया.
SRH और PBKS की प्लेइंग 11 (SRH vs PBKS IPL 2025)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक