unrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों ने कमाल कर दिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 35, यशस्वी जायसवाल ने 20, देवदत्त पडिक्कल ने 41 और संजू सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में शिमरन हेटमायर ने सिर्फ 13 गेंदों में 32 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया.
बल्लेबाज़ों के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाए. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं रोमारियो शेपर्ड और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.
बटलर और जायसवाल ने दिलाई शानदार शुरुआत
जोस बटलर और यशसवी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 58 रन जोड़े. जायसवाल ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की बदौलत 20 रन बनाए. वहीं बटलर ने 28 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से तीन चौके और तीन छक्के निकले.
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 55 रन बनाए. इस दौरान सैमसन के बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के निकले. वहीं अंत में शिमरन हेटमायर ने सिर्फ 13 गेंदों में 32 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया. रियान पराग 9 गेंदों में 12 रनों पर नाबाद लौटे.