
SRH vs RR, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का दूसरा मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हो रहा है.

पिच रिपोर्ट (SRH vs RR, IPL 2025)
हैदराबाद में पिछले आईपीएल सीजन में रनों की खूब बारिश हुई थी. यहां औसत रन रेट 10.54 था. यहां तक कि हैदराबाद की टीम ने एलएसजी के खिलाफ 166 रनों का स्कोर मात्र 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. आज हैदराबाद में मौसम गर्म रहने का अनुमान है और बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं है. ऐसे में एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड (SRH vs RR, IPL 2025)
अब तक दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से SRH ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि RR को सिर्फ 9 जीत मिली हैं. खास बात यह है कि हैदराबाद के मैदान पर राजस्थान ने अब तक सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है, जबकि पांच में से चार मुकाबले SRH ने अपने नाम किए हैं. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में RR एक रन से हार गई थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH):
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स (RR):
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फज़लहक फारूकी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक