
SRH vs RR, IPL 2025: आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है। इससे पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी हैदराबाद के नाम था, जब पिछले सीजन आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 287/3 रन बनाए थे। इसके अलावा हैदराबाद आईपीएल में 2 बार 280 प्लस स्कोर करने वाली पहली टीम भी बन गई है।
बता दें कि इस मैच में SRH ने पारी की शुरुआत ही धमाकेदार ढंग से की और पहले 6 ओवर में 94 रन बना दिए। यह पावरप्ले में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है। ईशान किशन के अलावा ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन बनाए। नितीश रेड्डी ने 15 गेंदों में 30 और हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन जड़े।
आईपीएल इतिहास के टॉप 10 टीम स्कोर
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए।
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 6 विकेट पर 286 रन बनाए।
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2 विकेट पर 287 रन बनाए।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया (PWI) के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2016 में गुजरात लायंस (GL) के खिलाफ 3 विकेट पर 248 रन बनाए।
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 5 विकेट पर 246 रन बनाए।
- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के खिलाफ 6 विकेट पर 245 रन बनाए।
- दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 4 विकेट पर 231 रन बनाए।
- किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 4 विकेट पर 232 रन बनाए।
- सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2 विकेट पर 231 रन बनाए।
हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्मायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।
इंपैक्ट सबः संजू सैमसन, कुणाल सिंह राठौर, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कवेना मफाका।
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरनजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
इंपैक्ट सबः सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें