लखनऊ. देशभर में आज वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की शहादत की याद में ये दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर ऐतिहासिक समागम और 11,000 सहज-पाठ का आयोजित किया गया. जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.
सीएम ने X पर तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने लिखा कि वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूप का आगमन हुआ. गुरु श्री गोबिन्द सिंह महाराज के चार साहिबजादों का अतुलनीय बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु सभी को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
उन्होंने आगे लिखा कि ‘देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए महान बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर उन्हें शत-शत नमन! भारतीय इतिहास के स्वर्णाक्षरों में अंकित अद्वितीय साहस की यह गौरव गाथा भारतीय समाज को धर्म, नैतिकता और देशभक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती है’.
गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों को समर्पित है ये दिन
बता दें कि भारत में 2022 से हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है. ये दिन खालसा पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मानित जताने के लिए मनाया जाता है. वीर बाल दिवस गुरु जी के छोटे साहिबजादों, साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को समर्पित है. धर्म और मानवता की रक्षा के लिए 26 दिसंबर 1705 को उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें