ओडिशा: कोविड महामारी शुरू होने के करीब दो साल बाद, ओडिशा सरकार ने पुरी शहर में स्थित 12वीं शताब्दी के भगवान जगन्नाथ मंदिर (Jagannatha Temple Puri) को इस रविवार से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया है. जनवरी में महामारी की तीसरी लहर के दौरान नए मामलों में वृद्धि के कारण मंदिर करीब 21 दिनों तक बंद रहा था. उसके बाद 21 फरवरी को मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था. लेकिन यह सोमवार से शनिवार तक ही खुला रहता था. मंदिर रविवार को साफ-सफाई के लिए बंद रहता था. रविवार को मंदिर खोलने का फैसला राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में आयी कमी को ध्यान में रखते हुए किया गया.

रात में होगी Jagannatha Temple Puri की सफाई

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि मंदिर को बंद करने के बजाय अब रात के समय साफ-सफाई की जाएगी. श्रद्धालुओं पर लगे अधिकतर प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, लेकिन कोविड संबंधी उचित व्यवहार जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई आदि का पालन करना होगा.


Also Read: नशे में धुत्त युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा
Also Read: Crime News: पहले युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा… मौत के बाद लाश लटका दी घर की चौखट पर
Also Read: ये है Instagram Queen, FB में है 1.2M फॉलोवर्स, जाने क्या करती है वो