Sri Lanka Cricket Team Pakistan Tour: पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों के घेरे में है। रविवार शाम पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी के घर डिनर करने के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और तेज़ गेंदबाज़ असिथा फर्नांडो अचानक बीमार पड़ गए। दोनों खिलाड़ियों को तत्काल मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन सुधार न होने पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें तत्काल स्वदेश वापस भेजने का फैसला किया।

बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों का आगे के टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए देश में ही इलाज कराया जाएगा। असलंका की अनुपस्थिति में दासुन शनाका टीम की कमान संभालेंगे, जबकि तेज़ गेंदबाज़ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है।

इस्लामाबाद हमले के बाद से तनाव, आठ खिलाड़ियों ने खेलने से किया था मना

श्रीलंका टीम का यह दौरा पहले से ही विवादों के साए में रहा है। 12 नवंबर को इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद टीम में सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा हो गई थी। हमले के तुरंत बाद श्रीलंका टीम के आठ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में आगे खेलने से साफ इनकार कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि पूरी टीम पाकिस्तान छोड़कर लौटने की तैयारी में है। हालांकि देर रात पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने के आश्वासन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दौरे को जारी रखने का फैसला किया।

PCB ने बदला ट्राई-सीरीज़ का शेड्यूल

सुरक्षा हालात को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज़ के कार्यक्रम में भी बड़ा बदलाव किया। सीरीज़, जो पहले 17 नवंबर से शुरू होनी थी, अब 18 नवंबर से ही रावलपिंडी में शुरू होगी।
PCB ने पहले सभी मैचों की मेजबानी लाहौर को देने की योजना बनाई थी, लेकिन इस्लामाबाद धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर सभी मुकाबले रावलपिंडी शिफ्ट कर दिए गए।

बीमारी ने बढ़ाई टीम मैनेजमेंट की चिंता

अंसलांका और फर्नांडो के बीमार होने की घटना ने टीम मैनेजमेंट की चिंता और बढ़ा दी है। दोनों खिलाड़ी शाहीन अफरीदी के घर आयोजित टीम डिनर में शामिल हुए थे। बोर्ड ने उनकी बीमारी के कारणों पर अधिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन आंतरिक सूत्रों के मुताबिक दोनों को अचानक तेज़ बुखार और कमजोरी महसूस हुई, जिसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी।

आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला किया कि दोनों खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापस भेजकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी देश में ही की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H