India vs Srilanka 3rd T20I: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम T20I मुकाबला सुपर ओवर में जाकर ख़त्म हुआ. सुपर ओवर में श्रीलंका ने भारत को तीन रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

सुपर ओवर के पहले रिंकू और सूर्या ने गेंद से ढाया कहर

इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ जिसे लोग सालों तक याद रखेंगे. दरअसल, मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद भारत ने श्रीलंका को 138 रनों का लक्ष्य थमाया. 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को एक वक्त पर 12 गेंदों पर 9 रन की जरूरत थी और हाथ में 6 विकेट थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी, दरअसल, मैच का 19वें ओवर में रिंकू सिंह और 20 वें ओवर में गेंदबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के मुंह से जीत छीन ली.

19वें ओवर में रिंकू सिंह ने तीन रन देकर दो विकेट झटके. रिंकू ने अच्छी तरह से सेट कुसल परेरा (34 गेंद में 46) और रमेश मेंडिस (छह गेंद में तीन रन) को आउट कर दिया. आखिरी ओवर में श्रीलंका को छह रन चाहिए थे. तब सूर्यकुमार गेंदबाजी के लिए आए और अंतिम ओवर में दो विकेट हासिल करने में सफल रहे. उन्होंने कामिंदु मेंडिस (3 में से 1) और महीश तीक्ष्णा (1 गेंद में 0) को आउट कर सिर्फ पांच रन दिए और मैच टाई हो गया.

रिंकू सिंह ने 3 रन पर गिराए 2 विकेट

सूर्या ने 2 विकेट लेकर मैच कराया टाई

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट निकाल श्रीलंका को पस्त कर दिया. सुंदर ने सुपर ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर पहले कुसल को और फिर निसंका को आउट किया। श्रीलंका ने सिर्फ दो रन बना. भारत की ओर से सुपर ओवर में गिल और सूर्या उतरे. सूर्यकुमार ने पहली गेंद को फाइन लेग बाउंड्री के बाहर भेजकर भारत की जीतपर मुहर लगा दी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक