स्पोर्ट्स डेस्क – भारत और श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 3 मैच की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है, सीरीज के तीनों ही मुकाबले भारत में खेले जाने हैं जिसके लिए श्रीलंका की टीम भारत पहुंच चुकी है, श्रीलंका की टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी में आज गुवाहाटी पहुंची, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच एयरपोर्ट से सीधे होटल भेज दिया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मैच गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
इसलिए दी गई है कड़ी सुरक्षा
दरअसल गुवाहाटी में अभी कुछ दिन पहले ही सीएए के विरोध में काफी हंगामा हुआ था जिसके चलते श्रीलंकाई टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी गई है।
‘अब सबकुछ सामान्य है’
असम क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा है कि अब परिस्थियां काफी सामान्य हो गई हैं, और टूरिज्म भी राज्य में बिल्कुल नॉर्मल हो गया है, 10 जनवरी से हम खेलो इंडिया गेम्स को भी होस्ट करेंगे, जिसमें करीब 7 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, देश में बाकी जगहों की तरह अब गुवाहाटी पूरी तरह से सेफ है। स्टेट गवर्नमेंट सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दे रही है, और इसको लेकर अब कोई मुद्दा नहीं है, मैच के करीब 27 हजार टिकट बिक चुके हैं बारसपारा क्रिकेट स्टे़डियम के मैदान की दर्शक क्षमता करीब 39 हजार है, और अब जब छुट्टियां खत्म हो गई हैं तो उन टिकटों के भी जल्द ही बुक होने की उम्मीद है।