रायपुर। देवेंद्र नगर रायपुर स्थित श्रीनारायणा हॉस्पिटल ने आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ के साथ केक काट कर अपने संबोधन में कहा कि नर्से अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होती हैं. वर्तमान में कोरोना महामारी के दौर में भी अस्पताल की नर्से बिना दरें कुशलतापूर्वक अपना कार्य कर रही हैं, यह बहुत ही प्रशंसनीय है.
इस अवसर पर श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मेघा खेमका, बिज़नेस हेड युवराज खेमका, मैनेजिंग डायरेक्टर के ओ.एस.डी सी.एस.एन मूर्ति, जनरल मैनेजर अतुल सिंघानिया, चीफ नर्सिंग अफसर किरण रानी, अस्पताल एडमिनिस्ट्रेटर पवित्र चतुर्वेदी, अन्य अतिथि व हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे.