कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गोपाल मंदिर में दोपहर 12 बजे श्रीराधा-कृष्ण ऐतिहासिक गहनों से श्रृंगार के बाद महा आरती हुई। महापौर शोभा सिकरवार और नगर निगम कमिश्नर ने भगवान श्रीराधा कृष्ण को 100 करोड़ से ज्यादा कीमत के गहनों से सजाने के बाद महाआरती की। प्राचीनकालीन इस मंदिर पर आज 100 करोड़ से अधिक कीमत के जेवरातों से राधा कृष्ण के श्रृंगार के बीच 100 से अधिक पुलिस बल का सुरक्षा प्रहरा दिया जा रहा है।
ग्वालियर के फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र माना जाता है।जन्माष्टमी के मौके पर तो गोपाल मंदिर पर 24 घंटे का उत्सव मनाया जाता है। सिंधिया रिसायत कालीन सैकड़ों साल पुराने मंदिर में राधा कृष्ण की अदभुत प्रतिमाएं है। यहां जन्माष्टमी पर भगवान राधा-कृष्ण को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के गहनों से सजाया गया है।
दरअसल श्रीराधाकृष्ण को जो जेवरात पहनाए गए हैं वह रियासत कालीन जेवरात है। यह हीरे-रत्न जड़ित है, इनकी एंटिक कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हीरे, मोती, पन्ने जैसे बेशकीमती रत्नों से सुसज्जित भगवान के मुकुट और अन्य आभूषण हैं। साल में सिर्फ जन्माष्टमी पर इन जेवरातों को पहनाकर राधा-कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है और 24 घंटे तक ये जेवर पहनकर भक्तों को दर्शन देते हैं। नगर निगम के महापौर, कमिश्नर और पुजारियों ने ठीक 12 बजे गहनों से श्रृंगार कर पूजा की। फिर राधा कृष्ण की महाआरती हुई।
MP NEWS: भोपाल और इंदौर मेयर ने की MIC की घोषणा, जानिए किन्हें मिली जगह
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक