रायपुर। श्री राम मंदिर निर्माण समिति की ओर से प्रति दिन जिला प्रशासन को 500 पैकेट राशन सामग्री सौपे जाने का निर्णय लिया है. समिति के अध्यक्ष बृजलाल गोयल ने बताया कि प्रत्येक पैकेट में 5 किलो चावल, 1 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 पैकेट नमक, 1 किलो आलू और 1 किलो प्याज दिया जाएगा.

बता दें कि श्री राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा संचालित श्रीराम मंदिर भोजन प्रसादम की ओर से विगत 2 वर्षों से प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों को दोनों समय भोजन कराया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन के आदेश अनुसार 19 मार्च से मंदिर में भोजन सेवा बंद कर दी गई है. लेकिन नगर में चल रहे सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए सूखा राशन पैकेट देने का निर्णय लिया गया है.

मंदिर के सेवक पैकेट तैयार करने में जुट गए हैं, जिससे अति शीघ्र राशन सामग्री प्रशासन को सौंपी जा सके. इसके साथ विगत 10 दिनों से प्रतिदिन 500 भोजन पैकेट तैयार करके नगर के विभिन्न बस्तियों में वितरित किए जा रहे हैं.