अयोध्या. श्रीराम मंदिर के दूसरे तल पर श्रीराम यंत्र की स्थापना होने जा रही है. जिसकी स्थापना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. यंत्र की स्थापना भारतीय नव वर्ष यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (19 मार्च) को होगी. इसके लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को निमंत्रण दे दिया है.

इसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट ने एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें लिखा है कि ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत् 2083 तदनुसार दिनांक 19 मार्च 2026 को श्री रामजन्मभूमि परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए भारत की राष्ट्रपति महोदया को निमंत्रण दिया गया. इस अवसर पर न्यास के महामंत्री चंपत राय, कोषाध्यक्ष स्वामी गोविन्देव गिरी, न्यासी कृष्णमोहन और निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र उपस्थित थे.’

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 21 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

ट्रस्ट के मुताबिक श्रीराम यंत्र की स्थापना के साथ मंदिर के दूसरे तल की धार्मिक गतिविधियों को नई आध्यात्मिक ऊर्जा मिलेगी. यह यंत्र श्रीराम की शक्ति, मर्यादा और राष्ट्र चेतना का प्रतीक माना जाता है. दूसरे तल पर ही राम कथाओं का मंदिर बनाने की भी योजना है. राष्ट्रपति की उपस्थिति से यह आयोजन राष्ट्रीय महत्व का स्वरूप ग्रहण करेगा.

हिंदू नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर 19 मार्च को प्रस्तावित नव संवत्सर समारोह की तैयारियों को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बैठक भी की थी. जिसमें आयोजन की रूपरेखा, अतिथियों की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई.