अग्निपथ योजना को लेकर सरकार ने ये तो तय कर ही दिया है कि अब योजना वापस नही ली जाएगी यानि की स्पष्ट है कि ये योजना पूरे देश में लागू होने जा रही है. और अब इसके समर्थन की कड़ी में लोग जुड़ते भी जा रहे है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा, आध्यत्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने भी इस योजना पर अपना समर्थन दिया है.
नई योजना अग्निपथ को युवाओं के लिए बेहतरीन मौक़ा बताते हुए रविशंकर ने ट्वीट किया है. ”दुनिया भर में, यहाँ तक कि स्विट्ज़रलैंड और सिंगापुर जैसे छोटे देशों में भी, एक से दो वर्ष सेना में सर्विस देना अनिवार्य है. इनकी तुलना में भारत की नयी सैन्य सेवा योजना अति उत्तम है.”
”देश की रक्षा के लिए समर्पित और त्याग के मनोभाव से निकले हुए युवाओं के लिए यह एक सुअवसर है. बहकावे में न आएं, इसे ठीक ठीक समझें और मिलने वाली सुविधाओं और प्रक्षिशण से स्व तथा राष्ट्र का हित करें!”
वही आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना का समर्थन करते हुए कहा कि अग्निवीरों को मिला अनुशासन और कौशल उन्हें उत्कृष्टता के साथ रोज़गार योग्य बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं को भर्ती करने के मौक़े का स्वागत करता है. अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार सालों के बाद भर्ती की जाएगी.
ये भी कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र में अग्निवीरों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. नेतृत्व, टीम वर्क और शारीरिक प्रशिक्षण से लैस युवा हमारे उद्योग को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इन युवाओं में संचालन से लेकर प्रशासन और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तक का पूरा स्पेक्ट्रम शामिल है.
भाविका कपूर नाम की एक यूजर कमेंट करती है कि आप झूठ बोल रहे हो क्योंकि महिंद्रा में नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. आप किसी भी आदमी वीर को नौकरी नहीं दे सकते हो. आपका यह ट्वीट झूठा है. सूरज नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि आप उन्हें चौकीदार बनाना चाहते हैं?
कमल नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि आप नौकरी मत दीजिए. सरकार से बोलिए कि अग्निवीर की सैलरी और पेंशन का खर्चा महिंद्रा ग्रुप देगा. अग्निवीर को 4 साल में सेना से सरकार द्वारा ना निकाला जाए. प्रभाकर मिश्रा नाम के एक टि्वटर हैंडल से सवाल किया गया कि सर इनकी नियुक्ति किस पद पर होगी? पवन कुमार यादव नाम के एक यूजर ने लिखा – आनंद महिंद्रा ने ये नहीं बताया कि वह युवाओं को किस पद पर नौकरी देंगे. क्या कैलाश विजयवर्गीय की तरह सिक्योरिटी गार्ड बनाना चाहते हैं.
दीपू श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि जिस पद पर अग्निवीरों को महिंद्रा ग्रुप द्वारा हायर किया जाएगा, उस पद पर अभी कौन लोग काम कर रहे हैं? कहीं चौकीदार तो बनाने की नहीं सोच रहे हैं. प्रदीप नाम की एक यूजर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट करते हैं – अभी अंबानी और अडानी भी इसी तरह कुछ बताने आएंगे क्योंकि यह स्कीम कॉरपोरेट को सस्ते सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराने के लिए लाई गई है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक