रायपुर. अच्छी बात है कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 60 दिनों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया, परन्तु वे  पीएम नरेंद्र मोदी के 60 महीनों के काम का ब्यौरा मांगने की भूल कर रहे हैं. यह भी भूल रहे हैं कि जनता के प्रति जवाबदेही का ब्यौरा देने की शुरुआत तो नरेंद्र मोदी ने ही किया है. यह बात भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपने 60 दिन की रिपोर्ट कार्ड देने के साथ पीएम मोदी के 60 महीने के कार्यकाल पर प्रश्न करने पर कही.

सुंदरानी ने कहा कि शायद भूपेश यह तक भूल रहें हैं कि भारत की सरकार चुनने के लिए यह चुनाव होना है. अगर हिसाब देने का शौक ज्यादा हो तो भूपेश को कांग्रेस कुशासन के 60 साल का हिसाब देना चाहिए. वे जानते हैं कि कांग्रेस का हिसाब देने की हैसियत नहीं है. जिस पार्टी के हाथों 60 वर्षों तक देश की जनता जिम्मेदारी सौंपती रही, उसने कभी भी अपनी जवाबदेही को जनता से साझा करने का प्रयास नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि भूपेश यह भी याद रखें कि वर्षों से लचर व्यवस्था व इच्छा शक्ति के अभाव में देश भर में पांव पसार चुके आतंकवाद और इसके अन्तर्राष्ट्रीय जड़ों को नेस्तानाबूद करने में कामयाब पीएम मोदी की सुरक्षा व विदेश नीति पूरी दुनिया में सराही जा रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में इन 60 दिनों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. सरकार की कमजोरी और अनैतिक संरक्षण के चलते प्रदेश में लोग पुलिस तक को खुलेआम धमकाने, चमकाने व हाथापाई करने में परहेज नही कर रहे हैं. भूपेश पहले इस पर लगाम लगायें फिर अपनी पीठ ठोके.