नई दिल्‍ली:  24 फरवरी को दुबई में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत हो गई थी. जिससे उनके परिवार वालों को बड़ा झटका लगा था. साथ ही पूरा देश सदमे में आ गया था. जब श्रीदेवी की मौत की खबर आई, तो पता चला कि उनकी मौत आकस्मिक डूबने की वजह से हुई थी. ये बात हालांकि किसी के गले नहीं उतरी, लेकिन दुबई पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंट बता कर जांच को क्लोज़ कर दिया.

 

लेकिन निजी जांच एजेंसी के दावे ने श्रीदेवी की मौत की थ्योरी पर कई सवाल उठाए हैं. इस केस को लेकर अब एक नया मामला सामने आ रहा है. जिसमें एक प्राइवेट जांच एजेंसी पुलिस सॉल्यूशन इंडिया ने दावा किया है कि श्रीदेवी के नाम पर 240 करोड़ रुपए का बीमा कराया गया था, ये रकम तभी मिलती, जब उनकी मौत दुबई में होती. अब इसी को लेकर जांच एजेंसी इस मौत को संदिग्ध मान रही है. साथ ही दुबई पुलिस पर लापरवाही से जांच करने का आरोप भी लगा रही है.

इस एजेंसी ने पूरे दावे के साथ कहा है कि इस मामले को बहुत जल्‍दबाजी के साथ निपटाया गया है और अब वो इस मामले की दोबारा जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे.

यह प्राइवेट एजेंसी दिल्ली के पूर्व एसीपी रह चुके वेद भूषण की है, जिन्‍होंने कहा है कि उन्‍हें उस दुबई के होटल के कमरे में जाने को मना कर दिया गया जहां एक्‍ट्रेस की मौत हुई थी.

उन्‍होंने ये भी जानकारी दी है कि होटल के फ्रंट स्‍टाफ को बदल दिया गया है और नए स्‍टाफ को कुछ भी बताने से मना किया है. यहां तक कि श्रीदेवी की मौत जिस रूम में हुई थी, वह रूम भी किसी को नहीं दिया जा रहा है.

मौत के पीछे सोची-समझी साजिश

रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मेकर सुनील सिंह ने भी दावा किया था कि श्रीदेवी के नाम पर 240 Cr. का बीमा हुआ था, जो कि ओमान में था. यह पैसे उसी हालत में मिलते जब श्रीदेवी की मौत दुबई में होती. उनका कहना है की श्रीदेवी का निधन नेचुरल नहीं है, उनके मौत के पीछे कोई सोची समझी साजिश है.