श्रीलंका:  ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई.’ कुछ ऐसा ही हुआ उस श्रीलंकाई मिलिट्री पैराशूटिस्ट के साथ. जिसकी जान बाल बाल बच गयी. दरअसल श्रीलंका में आर्मी ट्रेनिंग के दौरान कुदुरुगसारा में एक पैराशूटिस्ट हाई वोल्टेज वायर से जा टकराया. घटना इसी महीने के शुरूआती दिनों में घटी है. इसकी जानकारी श्रीलंका कि एक वेबसाइट के ज़रिये मिली. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह टैनिंग के दौरान पैराशूट से नीचे आते हुए महिला का पैराशूट हाई वोल्टेज तारों से जा टकराया.

महिला के तारों में टकराते ही जोरदार धमाका होता है. साथ ही आग कि लपटें भी दिखाई देतीं हैं. कुछ्ह देर तक तारिओं से लटकने के बाद वो महिला जमीन पर गिर जाती है. किस्मत से महिला सिपाही खुद को पैराशूट से अगल करने में कामयाब होती है. और जमीन पर जोर से आ गिरती है. श्रीलंकाई आर्मी के प्रवाक्ता ने बताया कि महिला सिपाही की जान बाख गयी है लेकिन उसे कुछ चोटें जरूर आयीं है. वीडियो में यहाँ दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EfFnzqSactY[/embedyt]