कोलंबो। श्रीलंका इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. विदेशी मुद्रा की भारी कमी की वजह से श्रीलंका में खाने-पीने की दिक्कत तो है ही, लेकिन ईंधन की उपलब्धता पर ही संकट गहरा रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी है. पेट्रोल की कीमत में 470 रुपए पहुंच गई तो वहीं डीजल की कीमत 460 रुपए हो गया है.
सरकारी रिफाइनरी सीलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रविवार रात दो बजे से लागू हो गई है. पेट्रोल की कीमत 50 रुपए और डीजल की कीमतों में 60 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. श्रीलंकाई सरकार ने ईंधन संकट के कारण आवाजाही को कम करने के लिए स्कूलों के साथ-साथ गैर-जरूरी सरकारी संस्थानों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था.
ऊर्जा मंत्री ने लोगों से मांगी माफी
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी नागरिकों से आग्रह किया था कि वे ईंधन का इस्तेमाल संयमित तरीके से करें. श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने बीते दिनों वाहन चालकों से ईंधन की हो रही कमी के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि पिछले सप्ताह आने वाले तेल के शिपमेंट नहीं पहुंचे हैं. बैंकिंग समस्याओं की वजह से आने वाले सप्ताह में भी तेल श्रीलंका नहीं पहुंच पाएंगे.
रूस से तेल खरीदने की कोशिश
मंत्री ने कहा कि श्रीलंका रूस से तेल खरीदने के विकल्प तलाश रहा है. विदेशी मुद्रा भंडार की गंभीर कमी के कारण आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका अपने घटते ईंधन स्टॉक को फिर से भरने की पूरी कोशिश कर रहा है. गंभीर होती स्थिति को देखते हुए ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने जोर देकर कहा कि सरकार रूस से तेल खरीदने के विकल्प तलाश रही है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें