श्रीनगर। श्रीनगर तेजाब हमले की पीड़िता को सोमवार को जम्मू-कश्मीर सरकार उसकी खराब हुई आंखों के विशेष उपचार के लिए चेन्नई ले जा रही है। एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “उसे आज चेन्नई ले जाया जा रहा है। पीड़िता के परिवार को चार टिकट उपलब्ध कराए गए हैं। एक डॉक्टर पीड़िता के साथ चेन्नई के अस्पताल में है, जहां उसे स्थानीय नेत्र रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने रेफर कर दिया है।”
पीड़िता के साथ उसके माता-पिता, बहन और एक चचेरा भाई है और इलाज के दौरान वह उसके साथ चेन्नई में रहेंगे। विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को उस जघन्य अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसने पूरे कश्मीर समाज को झकझोर कर रख दिया है।
पीड़िता एक फरवरी, 2022 को श्रीनगर शहर के हवाल इलाके में दिनभर काम करके ब्यूटी पार्लर से बाहर आ रही थी, तभी आरोपियों ने उस पर तेजाब फेंक दिया।
रिपोटरे में कहा गया कि आरोपी को उसके दो दोस्तों ने अपराध में मदद की थी। पीड़िता ने कथित तौर पर पहले आरोपी के सगाई प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।