श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू होने जा रही है. खूबसूरत डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक चलने वाली बैठक में सदस्य देशों के 60 से अधिक डेलीगेट्स फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा करेंगे. बैठक के मद्देनजर श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक दिया गया है, जिससे उसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद ये पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. एक तरफ जहां बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी तेज कर दी है, तो वहीं आयोजन स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था नौसेना के मार्कोस कमांडो संभाले हुए हैं.

भारत इस बैठक के जरिए जम्मू-कश्मीर की सुंदरता को दुनिया को दिखाने के साथ वहां की कारीगिरी और कलाकारी को सामने लाना चाहता है. आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाए गए हैं, जहां दुनियाभर के डेलीगेट्स कश्मीर की कला को जान सकेंगे. आयोजन की खूबसूरत यादें लेकर डेलीगेट्स जाएं इसके लिए श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जगह-जगह खूबसूरत पेंटिंग्स की गई हैं.

क्या होगा तीन दिनों के इवेंट में

तीन दिनों तक चलने वाले G20 के टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म जैसे मुद्दो पर चर्चा की जाएगी और इसमें इंटरनेशनल डेलीगेट्स भाग लेंगे. तो दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण फिल्म पर्यटन के डिसक्शन में शामिल रहेंगे. वहीं जम्मू कश्मीर, राजस्थान और एमपी के पर्यटन विभाग फिल्म टूरिज्म को लेकर आइडिया शेयर करेंगे. फिल्म पर्यटन के लिए नीति निर्माण पर धर्मा, नेटफ्लिक्स, फिक्की से पैनल चर्चा भी होगी.