Sriram Chandra Telugu Indian Idol 4 Host: मुंबई. दो सीजन होस्ट करने के बाद, श्रीराम चंद्र एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो ‘तेलुगु इंडियन आइडल’ के चौथे सीजन को होस्ट कर रहे हैं. अपनी हाजिरजवाबी और करिश्माई अंदाज के लिए पसंद किए जाने वाले ये गायक एक बार फिर माइक संभालते दिखाई दे रहे हैं.
Also Read This: National Awards मिलने से काफी खुश हैं Shah Rukh Khan और Rani Mukerji, डांस करते हुए साथ में शेयर किया वीडियो …

Sriram Chandra Telugu Indian Idol 4 Host
श्रीराम खुद इंडियन आइडल के विजेता रह चुके हैं. उनका मानना है कि यह शो उन्हें एक नया रास्ता दिखाता है. वे कहते हैं, “मुझे उस मंच पर खड़े होने का अनुभव है, जहाँ अब नए कंटेस्टेंट्स खड़े होंगे, इसलिए मैं समझ सकता हूँ कि वे किस दौर से गुजर रहे होंगे. साथ ही, होस्ट बनने से मुझे अपने दर्शकों के साथ अलग तरीके से जुड़ने का मौका मिलता है और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूँ.”
Also Read This: फिर से साथ नजर आए Ahaan Panday और Aneet Padda, लोगों को पसंद आया एक्टर का जेस्चर …
इस सीजन के टैलेंट के बारे में बात करते हुए, श्रीराम कहते हैं, “इस साल हमें कुछ शानदार प्रतिभाएँ मिली हैं, सभी की आवाज़ और खासियत अलग है. दर्शक इस सीज़न में एक शानदार अनुभव के लिए तैयार रहें और मैं उन्हें यह जादू मंच पर बिखेरते हुए देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ.”
‘तेलुगु इंडियन आइडल 4’ का प्रसारण 29 अगस्त से शुरू हो रहा है.
Also Read This: Ankita Lokhande ने Priya Marathe को किया याद, पोस्ट शेयर कर लिखा लंबा नोट …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें