ताजमहल में घुसकर लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा, फहराया भगवा झंडा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। ताजमहल में सुरक्षा नियमों को तोड़ने पर संगठन के चार पदाधिकारियों को सीआईएसएफ के जवानों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी ताजमहल में आरती और गंगाजल छिड़कने की घटनाएं हो चुकी हैं। सोमवार को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने अपने साथियों के साथ ताजमहल में भगवा ध्वज फहरा दिया। ये लोग अपनी जेबों में ध्वज रखकर ले गए थे।
संगठन के कार्यकर्ता इसके बाद अपनी जेबों से भगवा ध्वज निकालकर फहराने लगे। उन्होंने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। कुछ ही देर बाद ताजमहल में भगवा ध्वज फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जैसे ही चारों पदाधिकारी वहां से हटे तो सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। उसके बाद उन्हें ताजगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामले में सीआईएसएफ की तहरीर पर थाना ताजगंज में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार, रिषी लवानियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।