संदीप शर्मा, विदिशा। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच तनाव की आहट विदिशा तक आ पहुंची है। विदिशा की बेटी भी यूक्रेन में फंसी हुई है। विदिशा की सृष्टि विल्सन यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही हैं। ताजा हालात को देखते हुए सृष्टि की मां ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार ( Modi government) और शिवराज सरकार ( Shivraj government) ने बेटी को वापस बुलाने की फरियाद लगाई। इस दौरान बेटी को याद कर एक मां का कलेजा कांप गया और उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। 

इसे भी पढ़ेः Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से वापस लौटे 242 छात्रों में से दो मध्यप्रदेश के भी, राजधानी पहुंचने पर बयां किया दर्द, बोले- फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे 

सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने कहा कि बेटी को बुलाने की फरियाद मिनिस्ट्री ऑफ हेल्पलाइन (ministry of helpline) और CM हेल्पलाइन ( CM Helpline) पर बात करके भी की। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्पलाइन से बात करने का जवाब मिलता है कि अपने खर्च पर आप बुला लें। हम कुछ नहीं कर सकते हैं। CM हेल्पलाइ पर बात करने पर यूक्रेन के पुलिस से बात करने का जवाब मिलता है।

इसे भी पढ़ेः भोपाल की पहली म्यूजिक लाइब्रेरी ‘रियाज’ का उद्घाटन, यहां मौजूद है 100 साल पुराना दुर्लभ वाद्ययंत्र, बिना शुल्क दिए निखारे अपना टैलेंट 

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बढ़ते नज़र आ रहे है ऐसे में यूक्रेन में पड़ने बाले छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है। इसी की आहट विदिशा के शासकीय ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ वैशाली विल्सन की बेटी सृष्टि विल्सन भी यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। छात्रा की मां वैशाली ने कहा कि प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगाई है। डीबीएमएस सीएम हेल्पलाइन पर भी फोन किया था सीएम हेल्पलाइन पर जवाब आया कि मध्यप्रदेश के बाहर का मामला है आप यूक्रेन के थाने में संपर्क करें।

इसे भी पढे़ः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज और कल नहीं चलेगी राज्यरानी और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, बीना-कटनी मेमू ट्रेन भी रद्द

वैशाली अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए प्रतिदिन वीडियो कॉल के जरिए उससे संपर्क में रहती हैं। वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus