फ़िल्म निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी पत्नी रमा राजामौली (Rama Rajamouli) के साथ इन दिनों जापान में घुम रहे हैं. देश के साथ साथ विदेश में भी निर्देशक की फिल्म आरआरआर (RRR) को काफी पसंद किया गया था, हाल ही में जापान के थिएटरों में RRR को फिर से रिलीज किया गया था. वहीं, इस स्पेशल शो में राजामौली (SS Rajamouli) अपनी वाइफ के साथ वहां के सबसे बड़ी फैन से मिले और उनके मिलनसार व्यवहार से काफी खुश हो गए. 83 वर्षीय प्रशंसक ओरिगेमी क्रेन व्यक्तिगत रूप से अपने पसंदीदा डायरेक्टर को देखने के लिए ठंड में इंतजार कर रही थी.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने 83 वर्षीय ओरिगेमी क्रेन के साथ तस्वीरें शेयर कीं और लोगों को बताया कि वे इस फैन से मिलकर कितने आभारी महसूस कर रहे हैं. दरअसल, जापान में प्रियजनों को अच्छे भाग्य और स्वास्थ्य के लिए ओरिगेमी क्रेन (Origami Cranes) तोहफे में दी जाती है. उन्होंने 18 मार्च को जापान में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लिया था. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …
इस पोस्ट को शेयर करते हुए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने लिखा, ‘जापान में लोग ओरिगेमी क्रेन बनाते हैं और उन्हें अपने प्रियजनों को अच्छे भाग्य और स्वास्थ्य के लिए उपहार में देते हैं. इस 83 वर्षीय महिला ने हमें आशीर्वाद देने के लिए हमें तोहफा दिया क्योंकि आरआरआर ने उन्हें खुश कर दिया. उन्होंने अभी उपहार भेजा है जो बाहर ठंड में मेरा इंतजार करती रहीं. कुछ इशारों का बदला कभी नहीं चुकाया जा सकता. बस आभारी हूं.’
विदेशी जमीं से राजामौली को मिला 83 साल की फैन से तोहफा
गिफ्ट को करीब से देखने पर एक कार्ड दिखाई देता है जिसमें वो, जूनियर एनटीआर और राम चरण शामिल हैं. कार्ड पर लिखा है, मैं 83 साल की हूं. मैं हर रोज आरआरआर के साथ डांस करना चाहती हूं. मैंने इसे एक-एक करके बनाया.राजामौली गारू, जापान में आपका स्वागत है.’ Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
‘आरआरआर’ के आधिकारिक एक्स पेज ने जापानी दर्शकों का 513वें दिन फिल्म की रिलीज का आनंद लेते हुए एक वीडियो साझा किया. उन्होंने कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर कर लिखा, ओरिजनल थ्रिएटिकल रिलीज के 752 वें दिन और जापान थ्रिएटिकल के 513 वें दिन, हम 6000 किमी दूर, हमारे भारत के अपने होमटाउन हैदराबाद से प्यार देख रहे हैं. और क्या हो सकता है? यहां आना एक आशीर्वाद है!! दर्शकों को प्यार.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक