जुबैर अंसारी/सुपौल: सोमवार को एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को दबोचने मे बड़ी सफलता हासिल की है. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि तस्करों के असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए हमारे बलकर्मी विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनल गतिविधियों का सफल संचालन करते हुए सीमा और सीमा पर रहने वाले लोगों की  सुरक्षा का पुख्ता ध्यान रखते है. 

नशीले पदार्थ की तस्करी

इसी क्रम में नशीले पदार्थ की तस्करी के सन्दर्भ में प्राप्त आसूचना पर उप-निरीक्षक करम सिंह के नेतृत्व में गठित नाका दल के द्वारा कटैया पॉवर हाउस के समीप निश्चित स्थान पर नाका लगाया गया. कुछ समय के अंतराल के उपरान्त एक व्यक्ति अचानक नाका पार्टी को देख कर भागने लगा, तो नाका पार्टी द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ कर अपने हिरासत में लिया और छानबीन आरम्भ किया. 

10 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त

छानबीन से उक्त व्यक्ति से एक काली प्लास्टिक में 10 ग्राम ब्राउन शुगर प्राप्त किया. पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति कि पहचान नाम परिणय कुमार, उम्र-22 वर्ष, पिता स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह, ग्राम-कटैया पॉवर हाउस वार्ड नम्बर-5, थाना भीमनगर जिला सुपौल के रूप में की गई. कागजी कार्रवाई के उपरांत जब्त किए गए ब्राउन शुगर तथा हिरासत में लिए गए तस्कर को थाना भीमनगर, सुपौल बिहार के सुपुर्द किया गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: कर्नाटक के बेंगलुरु में रिटायर्ड DGP ओमप्रकाश गुप्ता की हुई हत्या, बिहार के बगहा स्थित पैतृक आवास पर पसरा मातमी सन्नाटा