सुशील सलाम, कांकेर. एक बार फिर एसएसबी के जवान मदद के लिए सामने आए है. इस बार उन्होंने सड़क पर घायल पड़े युवकों को अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे है. जिससे समय रहते युवकों की जान बच सकी. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कांकेर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक एसएसबी 33 वी बटालियन के डिप्टी कमांडेंड गौतम सागर अपने ऑफिसियल काम से भानुप्रतापपुर जा रहे थे, तभी गोटा गांव के नज़दीक सड़क हादसे में घायल दो युवकों को अपने वाहन में बैठा कर भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकी है.

घायल के मुताबिक वो भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के वक्त गाड़ी स्लिप हो गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए. वहीं चालक को गंभीर रूप चोट आई है. दोनों युवक सड़क पर घायल अवस्था में मदद की गुहार लगा रहे थे. लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया था. फिर जवानों ने इनकी मदद की है.

दोनों घायल युवक को भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए कांकेर रेफर कर दिया है. बता दें कि इससे पहले भी एसएसबी के जवानों ने बाढ़ में फंसे बस और यात्रियों को बचाया था.