Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई से देश उत्साहित है. पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. इस बीच मोतिहारी में SSB ने चार चीनी नागरिकों और दो महिलाओं को पकड़ा गया है. इन्हें भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय मैत्री पुल कस्टम हाउस के पास पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार, दोनों महिलाओं का संबंध पाकिस्तान से हो सकता है.
अवैध रूप से भारत में प्रवेश कराने का प्रयास
जानकारी के मुताबिक दो नेपाली महिलाएं इन चीनी नागरिकों को गाइड कर रही थीं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करवा रही थीं. पकड़े गए व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में चीनी युआन और नेपाली मुद्रा बरामद हुई है. सुरक्षा एजेंसियां इनके बैकग्राउंड की जांच कर रही हैं. हालांकि इसे लेकर SSB और अन्य एजेंसियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. चीनी नागरिकों के भारत में प्रवेश के उद्देश्य के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
पूरे बिहार में जारी है हाई अलर्ट
गौरतलब है कि पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच बिहार पुलिस ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. ADG (लॉ एंड ऑर्डर) ने नेपाल से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिए हैं. ISI की गतिविधियों को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ाई गई है.
प्रदेश में सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों, औद्योगिक इकाइयों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हमले से जुड़े वीडियो और फोटो पर पैनी नजर रखने को कहा गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें