सुपौल/ जुबैर अंसारी की रिपोर्ट…

Narpat Patti Supaul border ganja एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी ने ड्यूटी के दौरान 1062.2 किलोग्राम गांजा को जब्त करने मे बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा पार से होने वाली तस्करी को रोकने के लिए एस.एस.बी के अधिकारी और जवान पूरी मुस्तैदी के साथ दिन-रात कठिन मेहनत कर रहे है और इसी का नतीजा है कि हमारे जवानों ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर देते है।

नाका दल का गठन किया गया

सूचना मिली थी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में सीमा स्तम्भ संख्या 221 से लगभग 04 किलोमीटर भारत में स्पर संख्या 2400 के सामने कोसी नदी के उस पार रेत के बीच मादक पदार्थ छुपा कर रखा हुआ है। सूचना की पुष्टि होने के उपरांत नदी क्षेत्र की घेराबंदी हेतु नाका दल का गठन किया गया।

गांजा जैसे पदार्थ की दुर्गन्ध आ रही थी

उ. नि. भाव सिंह तौमर के नेतृत्व में नाका दल रात को चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये जब वहां पहुंच कर नाका लगाया तो आस-पास के क्षेत्र की छानबीन शुरू की । आधे घंटे कि अथक खोजबीन के उपरान्त नाका दल को सफ़ेद रंग की बोरीबंद सामान देखने को मिली जिसमें से गांजा जैसे पदार्थ कि दुर्गन्ध आ रही थी।

पैकेट में गांजा होने की पुष्टि

खोजबीन कि प्रक्रिया को जारी रखा गया और उस स्थान से 30 बोरियां प्राप्त हुई सभी बोरियों के अन्दर सफ़ेद रंग की प्लास्टिक की थैलियां थी जिनकी गिनती करने पर कुल 506 पैकेट थे। पैकेट में से थोडा सा नमूना निकाल कर नारकोटिक्स डिटेक्शन मशीन से जांच किया, जिसमें प्रत्येक पैकेट में गांजा होने की पुष्टि हुई।

जब्ती की आवश्यक कार्रवाई की गईं

आस-पास तस्कर के होने संदेह पर नाका दल द्वारा सघन तलाशी ली गई परन्तु तस्कर नहीं थे। नाका दल द्वारा पकड़े गए 1062.2 किलोग्राम गांजा को अपने कब्जे मे कर जब्ती की आवश्यक कार्रवाई की गईं।

उपलब्धि हासिल करने में सफलता प्राप्त की

जब्त किए गए गांजा को थाना- भपटियाही सुपौल बिहार के सुपुर्द किया गया। इस पुरे ऑपरेशन की अगुवाई गौरव सिंह कमांडेंट ने स्वयं किया और उनके अपार अनुभव और कर्मठता के बदौलत 45 बटालियन के मजबूत और निडर टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफलता प्राप्त की है।