Bihar News: बिहार में लोग कानून को हाथ में लेने से बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला किशनगंज जिले से सामने आया है, जहां एक ऑपरेशन में जुटे एसएसबी जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की. गौरतलब है कि आज ही एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन और एडीजी लॉ एंड आर्डर पंकज दराद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस संदर्भ में कहा कि, जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और यदि जानलेवा स्थिति उत्पन्न हुई तो पुलिस गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटेगी.

19वीं बटालियन के जवानों के साथ मारपीट

जानकारी के मुताबिक एसएसबी 19वीं बटालियन के जवानों को जाली नोट के धंधेबाज की जानकारी मिली थी, जिसके बाद जवान तस्कर का पीछा कर रहे थे. इसी दौरान टाऊन थाना क्षेत्र के बेलवा चौक पर 19वीं बटालियन के जवानों ने उक्त तस्कर को दबोच लिया, लेकिन इसी बीच गांव वालों ने अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया गया.

इसके बाद मौके पर जुटी ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेर कर बंधक बना लिया और पिटाई करने लगे. उपद्रवियों के हमले में चार जवान घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाऊन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद जवानों को छुड़वाने में सफल रहे.

पुलिस ने दो युवको को हिरासत में लिया

वहीं एसएसबी जवानों पर हुए हमले मामले में पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सदर थाना क्षेत्र के बेलवा में सोमवार को हुई एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर मारपीट मामले में पुलिस ने करवाई शुरू कर दी है. हालांकि जवानों के जरिए सदर थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलवा में कार्रवाई की. घटना में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘गोली चलाने में नहीं होगी हिचक’, बिहार में पुलिस पर हमला करने वालों को नहीं मिलेगी कोई रियायत, ADG कुंदन कृष्णन का बड़ा ऐलान