Bihar News: जमुई जिले में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल, एसएसबी ने यहां 45 किलो बारूद को बरामद कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मामला सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरपारन जंगल का है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल में कहीं बारूद छुपाया गया है. कंपनी कमांडर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. 

बोरे में बारूद बरामद

टीम द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके बाद लगातार 2 दिनों के सर्च अभियान के बाद घोरपारण जंगल में रेलवे ट्रैक से 500 मीटर की दूरी पर एक बोरे में बारूद बरामद हुआ है. जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. बारूद को नष्ट करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बम निरोधक दल ने एसएसबी और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में बारूद को जला कर नष्ट कर दिया, जिससे किसी संभावित बड़ी घटना को टाल दिया गया. वहीं, पुलिस इस घटना के बाद जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: 3 दिन के दौरे पर पटना पहुंचे कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कहा- ‘बिहार कांग्रेस के अंदर कोई गुटबाजी अब नहीं चलेगी’