रायपुर. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) एग्जाम (CHSL Exam 2019-20) के लिये एप्लिकेशन लिंक एक्टिवेट कर दिया है. आयोग ने 3 दिसंबर को देर शाम लिंक एक्टिवेट किया. एसएससी 2019 नोटिफिकेशन (SSC 2019 Notification) के अनुसार, उम्मीदवार 10 जनवरी 2020 से पहले पदों (SSC CHSL Recruitment 2019) पर आवेदन कर सकते हैं. SSC CGL 2019 आवेदन करने के लिये अभ्यर्थियों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाना होगा.
सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Exam 2019) 16 मार्च से शुरू होगी, जो 27 मार्च तक चलेगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड (Computer Based Test) में होगी. आवेदन करने के लिये उम्मीदवार यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक (SSC CHSL Registration Link) पर क्लिक कर सकते हैं.
आवेदन से पहले ये जान लें
- SSC CHSL 2019: महत्वपूर्ण तारीख
- आवेदन कब से शुरू: 3 दिसंबर 2019
- आवेदन की आखिरी तारीख: 10 जनवरी 2020 (23:59)
- ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी 2020 (23:59)
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी 2020 (23:59)
- चालान के जरिये फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 14 जनवरी 2020
- SSC CHSL 2019 फेज-1 परीक्षा की तारीख: 16 से 27 मार्च 2020
- SSC CHSL 2019 फेज- 2 परीक्षा की तारीख: 28 जून 2020
- SSC CHSL 2019: पदों का विवरण
- लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट(JSA)
- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सॉटिंग असिस्टेंट(SA)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO)
- SSC CHSL 2019: वेतन
- लोवर डिवीजन क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट(JSA): 19,900-63,200
- पोस्टल असिस्टेंट (PA)/ सॉटिंग असिस्टेंट(SA): 25,500-81,100
- डाटा एंट्री ऑपरेटर(DEO): 25,500-81,100
घर में है शादी तो यहां से लें मेहंदी फंक्शन के लिए रोचक Ideas