![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। एग्जाम सेंटर में एक शख्स असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने उसे पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें उसने इस फर्जीवाड़े का राज खोला।
MP BSF ट्रेनिंग फर्जीवाड़ा का CG कनेक्शन: फर्जी आरक्षकों को रायपुर से दिए गए थे नियुक्ति पत्र, जांच के लिए पुलिस ने भेजी टीम
दरअसल, इंदौर रोड पर स्थित प्रशांति कॉलेज में SSC GD कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस दौरान इंदौर का रहने वाला 24 साल का रवि मंडलोई, ग्वालियर के रहने वाले 28 साल के धीरज तिवारी की जगह एग्जाम देने के लिए पहुंच गया। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी को शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई।
MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी: 16 फरवरी को दो शिफ्ट में एग्जाम, इंदौर में सबसे अधिक सेंटर, यहां डाउनलोड करें हॉल टिकट
उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान दस्तावेज चेक किया। जांच के दौरान फोटो और चेहरा बिल्कुल मैच नहीं हुआ तो ड्यूटी स्टाफ ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर फर्जी परीक्षार्थी रवि मंडलोई से पूछताछ की। उसने खुलासा किया कि धीरज तिवारी से 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था और वह परीक्षा देने आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है कि क्या कभी वह इस तरह किसी और परीक्षा में भी बैठा है? अगर उसने कोई और परीक्षा दी है तो उसकी जांच की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें