SSC MTS Merit List : नई दिल्ली. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित किए गए एमटीएस और हवलदार परीक्षा के उम्मीदवारों को बेसब्री से परिणाम का इन्तजार है. एससी ने सीबीटी (Computer Based Test) माध्यम से परीक्षा ली थी. जिसके परिणाम की घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है. ऑनलाइन माध्यम से मेरिट लिस्ट के रूप में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : CG Open School Exam: ओपन स्कूल: मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने का लास्ट डे आज

इस लिंक से सीधे चेक कर सकेंगे मेरिट लिस्ट 

उम्मदीवार परीक्षा का परिणाम 2024 का मेरिट लिस्ट ssc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इस लिंक पर जानें के बाद पीडीफ डाउनलोड करने के बाद चेक उम्मीदवार अपना रोल नंबर देख सकेंगे.

SSC MTS Merit List : संभावित कटऑफ

इस बार SSC MTS का संभावित कट ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 140-150 अंकों के बीच रहने की संभावना है. अनुसूचित जनजाति के लिए 125-135, अनुसूचित जाति के लिए कट ऑफ 128-138 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 135-145 के बीच रह सकती है. वहीं SSC MTS परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार अगले चरण में फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना होगा. वहीं हवलदार पद के लिए PET/PMT आयोजित होगी, जिसमें 1600 मीटर पैदल चलना और 8 किलोमीटर साइकिल चलाना शामिल है.