दिल्ली. एसएससी पेपर लीक मामला सरकार के जी का जंजाल बन गया है. हजारों छात्र एसएससी के खिलाफ सड़क पर उतर गए. पहले तो सरकार ने छात्रों के इस आंदोलन को छोट-मोटा आंदोलन समझकर तवज्जो ही नहीं दिया लेकिन इस मामले पर पूरे देश में मचे बवाल के बाद केंद्र सरकार अब इस मामले में कूद पड़ी है.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एसएससी पेपर लीक के विरोध में आंदोलनरत छात्रों से अपील की है कि वे अपना धरना खत्म कर दें. राजनाथ ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश भी दे दिए हैं. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में पूरा सच छात्रों के सामने लाया जाएगा.
सरकार छात्रों के बढ़ते गुस्से के बाद बैकफुट पर आई औऱ भाजपा ने अपने बड़े नेताओं को छात्रों को समझाने बुझाने भेजा. उधर, गुस्साए छात्रों ने कहा है कि जब तक उनको लिखित में आश्वासन नहीं मिलता वे अपना धरना खत्म नहीं करेंगे.
गौरतलब है कि छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने मशहूर समाजसेवी अन्ना हजारे भी धरनास्थल पर पहुंचे थे. पूरे देश के छात्र इस मामले में बेहद आक्रोशित हैं. जिसके चलते ही सरकार बैकफुट पर आ गई और उसे आखिरकार छात्रों के सामने झुकना पड़ा.