SSC Stenographer Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी एवं डी परीक्षा-2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों और उनके संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 2006 पदों को भरा जाएगा. पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है. बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीमा सड़क संगठन में स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है. पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :
स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी (SSC Stenographer Recruitment 2024)
- वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये. ग्रेड पे 4200 रुपये.
- आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो.
- अभ्यर्थी का जन्म 02 अगस्त 1994 से पहले और 01 अगस्त 2006 के बाद न हुआ हो.
स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी
- वेतनमान : 5,200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये.
- आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो.
- अभ्यर्थी का जन्म 02 अगस्त 1997 से पहले और 01 अगस्त 2006 के बाद न हुआ हो.
योग्यता (उपरोक्त पदों के लिए) :
- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता हो.
- आयु सीमा में छूट
- अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी.
- आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर चयन होगा.
- परीक्षा पैटर्न
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) 200 अंकों की होगी, जिसमें 200 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न और इंग्लिश लैंग्वेज से 100 प्रश्न होंगे.
- परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती होगी.
- परीक्षा में प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे.
स्किल टेस्ट
- स्टेनोग्राफर ग्रेड सी पद के लिए अंग्रेजी या हिंदी में 10 मिनट के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की गति और स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के पद के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की गति से एक श्रुतलेख दिया जाएगा.
- मैटर को कंप्यूटर पर ट्रांसक्राइब करना होगा.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी के लिए अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट के हिसाब से प्रतिलेखन स्पीड हो.
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट प्रतिलेखन स्पीड हो.
शारीरिक मानदंड (सीमा सड़क संगठन विभाग)
- पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अभ्यर्थियों के लिए
- लंबाई : न्यूनतम 157 सेंटीमीटर.
- सीना : 75 सेंटीमीटर. पांच सेमी का फुलाव हो.
- वजन : न्यूनतम 50 किलोग्राम हो.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अभ्यर्थियों के लिए
- लंबाई : न्यूनतम 162.5 सेंटीमीटर.
- सीना : 76 सेंटीमीटर. पांच सेमी का फुलाव हो.
- वजन : न्यूनतम 50 किलोग्राम हो.
- उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए
- लंबाई : न्यूनतम 158 सेंटीमीटर.
- सीना : 75 सेंटीमीटर. पांच सेमी का फुलाव हो.
- वजन : न्यूनतम 47.5 किलोग्राम हो.
- सूचना : सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं.
शारीरिक दक्षता परीक्षा
- दौड़ : अभ्यर्थियों को 10 मिनट में एक मील दौड़ना होगा.
- नोट : शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालीफाइंग होगी.
इन शहरों में होगी परीक्षा
आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रांची, धनबाद, दिल्ली, देहरादून, हलद्वानी, रुड़की.
आवेदन शुल्क
- 100 रुपये. एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
- शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन करना होगा.
जरूरी सूचनाएं (SSC Stenographer Recruitment 2024)
- बारहवीं की परीक्षा देने वाले या रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बशर्ते उन्हें परीक्षा में पास होने का प्रमाण (मार्कशीट, प्रोविजनल सर्टिफिकेट) टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट के समय प्रस्तुत करना होगा.
- ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा केंद्र का चुनाव सोच-समझ कर करें. अभ्यर्थी एक क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र का चुनाव कर सकते हैं.
- अभ्यर्थी केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकेगा.
- परीक्षा के दिन व्यक्तिगत पहचान के लिए वोटर कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस समेत सरकार द्वारा जारी पहचान का अन्य दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है.
- पासपोर्ट साइज के तीन रंगीन फोटो साथ ले जाने होंगे. इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
- यदि अभ्यर्थी को परीक्षा के एक सप्ताह पहले तक एडमिशन कार्ड नहीं प्राप्त होता है तो वह संबंधित रीजनल सेंटर से संपर्क कर सकता है.
आवेदन प्रक्रिया
● आयोग की वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर नोटिस बोर्ड के नीचे नोटिस ऑफ स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन, 2024 पर क्लिक करें.
● ऐसा करने से नये पेज पर भर्ती से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा. अब इसे पढ़ लें और योग्यता की जांच कर लें.
● अब पिछले पेज पर वापस आएं और दाईं ओर अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करें. नये पेज पर स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन, 2024 के आगे अप्लाई पर क्लिक करें.
● नये पेज पर लॉग इन टू योर एकाउंट दिखाई देगा. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं और रजिस्टर नाऊ लिंक पर क्लिक करें.
● नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसे चार चरणों में भरना होगा. इसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल व अन्य जानकारियां दर्ज करें. साथ ही यहां अपना 20 से 50 केबी साइज का फोटो और 10 से 20 केबी साइज के सिग्नेचर की स्कैन कॉपी को अपलोड करें.
● रजिस्ट्रेशन के समय आधार नंबर की जानकारी देनी होगी. यदि आधार नंबर नहीं है तो बाएं अंगूठे का निशान लेकर उसे जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करना होगा. अंगूठे के निशान की फाइल का आकार 20 से 50 केबी के बीच हो.
● सभी जानकारियों को जांचने के बाद फाइनल सब्मिट का बटन दबाएं. इससे रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको मोबाइल और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.
● अब पिछले वेबपेज पर वापस आएं और यूजर नेम और और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. इससे आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
● फॉर्म में परीक्षा केंद्र के विकल्प, शैक्षणिक योग्यता आदि सभी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें. फिर निर्देशानुसार आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए चालान जेनरेट करें. इसका प्रिंट निकाल लें.
● अब ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें. पिछले पेज पर वापस आएं और प्रिंटआउट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें. ऐसा करने से नया वेबपेज खुल जाएगा.
● नए वेब पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट का बटन दबाएं. ऐसा करने से भरा हुआ आवेदन पत्र खुल जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें. साथ ही प्रिंट निकाल कर सुरक्षिर रख लें.
एसएससी के सेंटर
उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए
● रीजनल डायरेक्टर (सेंट्रल रीजन), स्टाफ सलेक्शन कमीशन, 34-ए, महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइंस, केंद्रीय सदन, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश – 211001
वेबसाइट : https://www.ssc-cr.org
हेल्प डेस्क नंबर : 0532-2460511, 0532-6541021
दिल्ली और देहरादून के लिए
● रीजनल डायरेक्टर (नॉर्दन रीजन), स्टाफ सलेक्शन कमीशन, ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लैक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110504
वेबसाइट : http://www.sscnr.nic.in/
हेल्प डेस्क नंबर : 011 24363343