Ayodhya Ram Mandir: यूपी के अयोध्या के राम जन्म भूमि (Ram Janam Bhumi) की सुरक्षा में तैनात एक SSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने जवान को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद राम जन्म भूमि परिसर (Ram Janmabhoomi Complex) में हड़कंप मच गया.

मामला थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र के राम जन्म भूमि परिसर का है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. मृतक जवान अंबेडकर नगर का रहने वाला था. उसका नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया गया है. अधिकारियों ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है.

हीट स्ट्रोक से हेड कॉन्स्टेबल की मौत, चक्कर खाकर गिरने पर वीडियो बना रहा था दारोगा, देखें VIDEO

जवान की मौत के बाद रामजन्मभूमि परिसर में हड़कंप मच गया. गोली लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आला अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है.

‘मैं तुलसीदास की तरह गंवार हूं’…राधा रानी विवाद के बाद प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर भड़के ब्रजवासी

Ayodhya Ram Mandir में ये दूसरी घटना

गौरतलब है कि राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद यह ऐसी दूसरी घटना है. इससे पहले मार्च में भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक PAC प्लाटून कमांडर को संदिग्ध हालात में सीने में गोली लगी थी.

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने साधा, प्रदीप मिश्र पर निशाना कहा- उनको सद्बुद्धि दे भगवान

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m