अमृतसर. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थन से काम कर रहे सीमा पार आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक संयुक्त खुफिया-आधारित ऑपरेशन में टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास जंगली क्षेत्र से बड़ी मात्रा में आतंकवादी सामग्री बरामद की।
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और इससे जुड़े आतंकवादी समूहों ने पंजाब में छिपे स्लीपर सेल्स को फिर से सक्रिय करने की योजना बनाई थी। इस बरामदगी को उसी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। आतंकवादियों ने इस सामग्री को भविष्य की आतंकवादी घटनाओं के लिए छिपाया था।
इस मामले में, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), अमृतसर ने संबंधित कानूनी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। आगे की जांच जारी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बठिंडा से मोची को किया था गिरफ्तार
पिछले हफ्ते, पुलिस ने बठिंडा छावनी में निजी तौर पर काम करने वाले एक मोची को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया था। मोची की पहचान सुनील कुमार (26) के रूप में हुई है, जो बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था। उसके मोबाइल में चैटिंग मिली है, जिसके बारे में संदेह है कि यह किसी पाकिस्तानी लड़की के साथ थी। ऐसी स्थिति में, उसके हनीट्रैप में फंसने का भी शक है। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 52, यानी किसी साजिश के तहत मामला दर्ज किया है। मोची की गिरफ्तारी पर पुलिस ने कहा था कि उसे जासूस कहना जल्दबाजी होगी। इस मामले की जांच की जा रही है।
- रोजगार महाकुम्भ-2025 का शुभारंभ: मंत्री अनिल राजभर ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ को किया रवाना, रोजगार के लिए किया जाएगा प्रेरित
- Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरी फॉल सीलिंग: पर्चा बनवाने के लिए खड़ी बच्ची घायल, दसवीं बार हुई यह घटना
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही प्रभावित..
- Baaghi 4 का पहला गाना Guzaara हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आई Tiger Shroff और Harnaaz Kaur Sandhu की रोमांटिक केमिस्ट्री …