रायपुर। विचाराधीन बंदी आफताब सिद्दिकी की पेशी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. जिन सिपाहियों को निलंबित किया गया है उनमें डीएन सहारे और कैलाश भारती शामिल है. इन पर आरोप है कि इन्होंने आफताब को पेशी के लिए धमतरी ले जाते वक्त लापरवाही बरती और बंदी को उनकी पत्नी से मिलने दिया. यही नहीं घंटे भर से अधिक समय तक कार में उसे साथ रहने और घूमने दिया.

सोशल मीडिया में इस मुलाकात की तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ. मामले की जानकारी एसएसपी आरिफ़ शेख़ तक पहुँची. एसएसपी ने मामले में संज्ञान लेते हुए लापरवाही बरतने वाले वाले सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

इस घनाटक्रम ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. सवाल ये कि क्या इस तरह की लापरवाही सिपाही अक्सर करते हैं ? क्या सिपाही अपनी मनमानी करते हैं ? सिपाही ऐसा क्यों करते हैं ? सिपाहियों को ऐसा करने पर मजबूर किया जाता है या कोई और वजह है ? कहीं इसके पीछे अन्य लोगों की कोई मिली भगत तो नहीं होती है ? इस तरह के मामलों की गंभीरता से जाँच होती है क्या ?