कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह हुए पुलिस एनकाउंटर से खगौल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मैनेजर राय गोली लगने करने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अपराधी के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, उसके खिलाफ रंगदारी, लूट और हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। वहीं, अब इस एनकाउंटर को लेकर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है।

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का बयान

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने अपने बयान में कहा कि, एनकाउंटर में घायल हुआ मैनजर राय एक अपराधी था। इस पर 20 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने इसके उपर इनाम भी घोषित किया था। एसटीएफ की टीम लगातार उसे खोज रही थी। इस बीच खबर लगा की वह खगौल क्षेत्र में है।

खबर की पुष्टि होने के बाद खगौल थाना के प्रभारी रंजन ने टीम बनाकर एसटीएफ के साथ उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अपराधी ने दो बार फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान मैनेजर राय गोली लगी, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने दिया था आत्मसमर्पण का मौका

पुलिस के मुताबिक मैनेजर राय विशेष रूप से डॉक्टर मोहम्मद अनवर आलम की हत्या सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों में संलिप्त था। उसके गिरोह ने लंबे समय तक खगौल और आसपास के इलाकों में आतंक का माहौल बनाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि, सुबह 6 बजे खगौल में उसकी घेरेबंदी की गई। इस दौरान उसे खुद को पुलिस के हवाले करने को कहा गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से कुख्यात मैनेजर राय गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने इलाके में बढ़ाई सुरक्षा

एनकाउंटर के बाद पुलिस प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों का साफ कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का मानना है कि मैनेजर राय की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर उससे जुड़े अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार के कटिहार में अपराधियों का तांडव, बेटी के जन्मदिन पर केक लाने गए पिता की बीच बाजार में गोली मारकर हत्या