शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 7 बदमाशों को जिला बदर करने का फैसला लिया है. ये फैसला जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मीटिंग के दौरान लिया गया.
दरअसल, थाने की बुनियादी कार्यों की समीक्षा की गई. मुख्य रूप से थानों में दर्ज गंभीर अपराधों की समीक्षा की गई. इसमें लंबित मर्ग, संपत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी बढ़ाने, नशा के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही गुंडा बदमाशों पर प्रभावी करने के अलावा आद्तन बदमाशों को चिन्हित कर जिला बदर करने की स्थिति की समीक्षा की गई, (जिसमें जिले के अलग अलग थानों से 7 बदमाशों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन जिलाधीश के पास भेजा गया है.
मीटिंग के दौरान ही ज़िले में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए अविनाश ठाकुर को SSP प्रशांत अग्रवाल ने पिपिंग सेरेमनी में बधाई दी.