रायपुर। देशभर में होली धूम-धाम से मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भी हर गली हर मोहल्ले में होली की धूम है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी में SSP प्रशांत अग्रवाल सड़क पर उतर गए हैं. हर चौक चौराहे पर जाकर जायजा ले रहे हैं. पुलिस जवानों से मुलाकात कर रहे हैं.

SSP प्रशांत अग्रवाल राजधानी के जयस्तभ चौक. सिटी कोतवाली, संजय नगर, टिकरापारा, पचपेड़ी नाका, सिद्धार्थ चौक सहित शहर अलग-अलग चेकिंग प्वॉइंट पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.

इसके पहले SSP प्रशांत अग्रवाल ने होली में शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर शहर में शांति व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए थे.

शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसके बाद पुलिस कर्मियों को अलग अलग जगह ड्यूटी में तैनात किया गया है. वहीं असामाजिक तत्व और निगरानीशुदा बदमाशों की लगातार जिले के पुलिस द्वारा धरपकड़ की जा रही है.

होली त्योहार में शांति व्यवस्था के खतरे को देखते हुए पुलिस चिन्हाकित आरोपियों की धरपकड़ भी कर रही है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था पर कोई आंच न आने पाए.