शिवम् मिश्रा, रायपुर. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज सिविल लाइन में सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में कई विषयों को लेकर चर्चा की गई. साथ ही कई विषयों को लेकर एसएसपी ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. जिसमें मुख्य रूप से सट्टेबाजों पर लगाम लगाने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारी को सट्टेबाजों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज करने की बात कही और साथ ही उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही.

त्योहारों को लेकर व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि, राम नवमी सहित अन्य त्योहारों है. इसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी रखने की बात कही.

बढ़ते अपराधों की समीक्षा

बढ़ते अपराध को लेकर एसएसपी ने प्रत्येक थाने के जनवरी से मार्च तक तक के रिकार्ड के साथ समीक्षा की. साथ ही शहर में बढ़ते चोरी, मोबाईल लूट और डकैती जैसे अपराधों को रोकने के निर्देश दिए.

किराये पर रहने वालों की सूची करें तैयार- एसएसपी

इसके अलावा उन्होंने गुम मोबाइल को लेकर साइबर सेल की टीम को तत्काल कार्रवाई करते हुए इस पर काम करने की हिदायत दी. इसके अलावा अन्य राज्यों से आए हुए लोग जो किराये से रहते हैं, उनकी सूची बनाने पर विशेष जोर देने की बात कही.

प्रकरणों पर जल्द हो कार्रवाई- एसएसपी

इसके बाद सभी थाना प्रभारियों से एसएसपी ने मंथली क्राइम रिव्यू मीटिंग के जरिए विस्तार से जानकारी ली और सभी पर तत्काल कार्रवाई करने के दिशा-निर्देश दिए.