शिवम मिश्रा,रायपुर। कल गुरुवार को एक महिला ने अपने दो महीने के बच्चे को खारून नदी में फेंक दिया था. जिसके तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राकेश देशलहरे, पल्लव देवांगन, प्रवीण सारंग ने तुरंत ही नदी में छलांग लगाकर बच्चे को सही सलामत बाहर निकाला था. और हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था. इन युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना इंसानियत का फर्ज निभाते हुए एक मासूम की जान बचाई. जिसको लेकर युवाओं के इस हौसले की जमकर तारीफ हो रही है. जिसको लेकर रायपुर पुलिस ने युवाओं को सम्मनित किया है.

युवाओं के इस सराहनीय कार्य के लिए आज रायपुर के एसएसपी आरिफ़ शेख़ ने युवाओं को सम्मानित किया है. युवाओं के इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें प्रमाण पत्र ,मोमेंटो और गुलदस्ता भेंट किया गया.

एसएसपी आरिफ़ शेख़ ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि युवाओं के साहसिक हौसले की जितनी तारीफ की जाए वो कम है इन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मासूम बच्चे की जान बचाई है. आज इन युवाओं को सम्मानित किया गया है. हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज चंद्रा , सीएसपी पुरानीबस्ती कृष्ण कुमार पटेल, ड़ी ड़ी नगर निरीक्षक मंजुलता राठौर उपस्थित रहे.