हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराध ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बढ़ती घटनाओं से नाराज एसएसपी अजय यादव ने सभी थाना प्रभारितों के साथ पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए. इसमें पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने से लेकर गुंडा-बदमाशों पर कार्रवाई करने तक की बात शामिल है.
एसएसपी अजय यादव ने बैठक के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में बताया कि सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों की बैठक में रायपुर में हो रहे अपराधों की समीक्षा की गई है. पिछले 2 महीनों में 17 मर्डर हुए हैं और 307 के 17 केस हुए हैं, इसमें चाकूबाजी की घटना भी शामिल है. इनकी समीक्षा में पाया गया कि 17 में से 2-3 केस ऐसे हैं, जिनमे आरोपी पकड़े नहीं गए है. वहीं 80 प्रतिशत केस ऐसे हैं, जिसमें आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं.
एसएसपी ने कहा कि घटनाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन ऐसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, यह बैठक में बताया गया है. उन्होंने बताया कि गुंडे-बदमाशों की लिस्ट को अपडेट किया जा चुका है. अब जितने बदमाश हैं, उन्हें उठाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ पर्याप्त पेट्रोलिंग लगाने और महिला संबंधी अपराध में लंबित केस को टीम बनाकर सुलझाने को कहा गया है.