रायपुर. आगामी त्यौहारों, अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने शनिवार को मरीन ड्राईव, जयस्तंभ चौक, गोलबाजार, मालवीय रोड, कोतवाली चौक, सदर बाजार, देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे, पंडरी कपड़ा मार्केट सहित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया. भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ICUAW, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
SSP ने त्यौहारों के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सदर बाजार में सराफा एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसके अलावा देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे चौक में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए गए.
पैट्रोलिंग जारी
SSP प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बलों के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़-भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदारध/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने के लिए स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की लगातार चेकिंग जारी है.
इसे भी पढ़ें :
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान