मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीआई की जांच आगे बढ़ने के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती और घिरती नजर आ रही हैं. ताजा घटनाक्रम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स के मामले में रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शौविक, मैनेजर जया साहा और श्रुति मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में गौरव आर्या के साथ अन्य ड्रग डीलर्स के साथ संपर्क की भी जांच की जाएगी.

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ईडी के रिया के ड्रग्स वाले चैट सीबीआई से शेयर किए जाने के साथ हलचल मची हुई है. मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया के साथ अन्य सहयोगियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा, 20, 22, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है. माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत की ड्रग्स सप्लाई की जिम्मेदारी संभाले हुए थे. इसके लिए वह जैसे अपनी मैनेजर के साथ ड्रग डीलर्स से संपर्क बनाए हुए थी.

एक्सपर्ट से डिलिट कराया हार्ड ड्राइव

वहीं सीबीआई की सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ में यह बात के भी सामने आई है कि 8 जून को सुशांत से झगड़ा होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने घर छोड़ने से पहले आईटी एक्सपर्ट को बुलाकर आठ हार्ड ड्राइव नष्ट कराए थे. अब हार्ड ड्राइव में ऐसी कौन सी सामग्री थी, जिसे दोबारा कोई हासिल नहीं कर सके इसके लिए एक्सपर्ट को बुलाकर उसे नष्ट कराया गया, इस पर निश्चित रूप से सीबीआई रिया चक्रवर्ती से जानकारी हासिल करेगी.