SSY Vs SIP Investment: हर माता-पिता को अपनी बेटी के भविष्य की चिंता होती है. ऐसे में अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आपको बचपन से ही उसके लिए निवेश करना शुरू कर देना चाहिए.
अगर आप भी अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) या म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में निवेश कर सकते हैं. दोनों में निवेश करके आप अपनी बेटी के बड़े होने तक एक बड़ा फंड जोड़ सकते हैं.
दोनों ही विकल्प आपके लिए लंबे समय के लिए निवेश करने के लिए सबसे अच्छे रहेंगे, लेकिन अगर आप दोनों में से किसी एक में कंफ्यूज हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप दोनों में से किसमें निवेश करके अपनी बेटी के लिए ज्यादा फंड जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Vs SIP Investment)
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर आपको 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिलता है. इसमें निवेश करने पर आपको निवेश, रिटर्न और मैच्योरिटी पर टैक्स नहीं देना पड़ता है, यानी आप इस योजना में निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं.
अगर आप अपनी बेटी की 10 साल की उम्र से ही SSY में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं तो आप अपनी बेटी के 21 साल के होने तक कुल 9 लाख रुपए का इनवेस्टमेंट करेंगे. इसमें आपको 18 लाख 71 हजार 031 रुपए का ब्याज मिलेगा. ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर पूरे 27 लाख 71 हजार 31 रुपए मिलेंगे.
म्यूचुअल फंड SIP
म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करके आप 12 फीसदी का रिटर्न पा सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है. ध्यान रहे कि SIP में कोई गारंटीड रिटर्न नहीं मिलता क्योंकि यह मार्केट लिंक्ड होता है.
अगर आप अपनी बेटी के लिए 15 साल तक हर महीने 5 हजार रुपए SIP में निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 9 लाख रुपए होगा. इसमें आपको 16 लाख 22 हजार 880 रुपए (Mutual Fund SIP) का ब्याज मिलेगा. यानी मैच्योरिटी पर आपको कुल 25 लाख 22 हजार 880 रुपए मिलेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक